01 - समाचारपत्रों, पत्रिकाओं, संदर्भ ग्रंथों, पाण्डुलिपियों, पत्राचार तथा अन्यान्य दस्तावेजों आदि राष्ट्रीय बौद्धिक धरोहर का संकलन और संरक्षण । 02 - शोधकर्ताओं, मीडियाकर्मियों, विद्यार्थियों तथा लेखकों के लिए सन्दर्भ सामग्री उपलब्ध कराना। 03 - पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा विज्ञान संचार से संबद्ध विषयों पर- प्रशिक्षण, व्याख्यान, प्रवचन, पुनश्चर्या, शोध पृथक्करण का संचालन। 04 - शोध ग्रन्थों, शोध पत्रिका का प्रकाशन । 05 - मूर्धन्य संपादकों / संचारकों की स्मृति रक्षा और नयी पीढ़ी से संवाद ।