मुख्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह ने 19 जून,1984 को ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय का उद्घाटन किया।

पहला पड़ाव, रानी कमलापति महल का बुर्ज

दूसरा पड़ाव: आचार्य नरेंद्रदेव पुस्तकालय भवन

तीसरा पड़ाव: अपना भवन, मुख्य मार्ग क्र. 3

पहला पड़ाव, रानी कमलापति महल का बुर्ज

उपराष्ट्रपति डा. शंकरदयाल शर्मा ने 27 नवबंर 1987 को सप्रे संग्रहालय के दूसरे पड़ाव का शुभारंभ किया। साथ में राज्यपाल प्रो. के.एम. चांडी, मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन सिंह।

उपराष्ट्रपति डा. शंकरदयाल शर्मा पुराने समाचारपत्रों का अध्ययन करते हुए।

मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री विक्रम वर्मा, मंत्री डा. चरणदास महंत एवं श्री बी.आर. यादव।

उपराष्ट्रपति श्री भैरोसिंह शेखावत एवं राज्यपाल श्री बलराम जाखड़ सप्रे संग्रहालय में (29 मई 2005)

‘चैथा पड़ाव‘ पुस्तक का लोकार्पण भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. के प्रबंध निदेषक के.जी. रामचंद्रन ने किया। साथ में हैं कार्यपालक निदेषक श्री समरेन्द्र नाथ राय।

‘दैनिक भास्कर‘ ने 59 वीं वर्षगाँठ पर भोपाल के 59 पहचान चिह्नों का चयन पाठकों से सर्वेक्षण के आधार पर किया। सप्रे संग्रहालय को 21 वाँ स्थान मिला।

माधवराव सप्रे संग्रहालय यहां देश.दुनिया के समाचारपत्र.पत्रिकाओं का विशाल संकलन मौजूद है। समाचारपत्रों से जुड़े शोध के लिए दूर.दूर से शोधार्थी यहां आते हैं।

संविधान सभा के सदस्य श्री हरिविष्णु कामथ द्वारा प्रदत्त भारत के संविधान की प्रारंभिक प्रति पूर्व मंत्री श्रीमती सविता वाजपेयी ने सप्रे संग्रहालय के लिए मुख्यमंत्री श्री सुन्दरलाल पटवा, बाबूलाल गौर को सौंपी।

राज्यपाल श्री मोहम्मद शफी कुरैशी सप्रे संग्रहालय में अध्ययन करते हुए।

लेमिनेशन प्रक्रिया का शुभारंभ वरिष्ठ मंत्री श्री बी.आर. यादव ने किया।

सुप्रसिद्ध कथाकार-संपादक श्री कमलेष्वर दुर्लभ पत्र-पत्रिकाएँ देखते हुए।

हिन्दी जगत की चार विभूतियाँ-मूर्धन्य आलोचक डा. नामवर सिंह, लब्धप्रतिष्ठ कवि श्री केदारनाथ सिंह, षीर्ष व्यंग्यकार श्री श्रीलाल शुक्ल एवं चिंतक संपादक श्री प्रभाष जोषी सप्रे संग्रहालय में दुर्लभ पत्र-पत्रिकाओं को देखते हुए।

राज्यपाल डा. भाई महावीर, सप्रे संग्रहालय में

काशी में 28 नवंबर, 2008 को सप्रे संग्रहालय द्वारा आयोजित दुर्लभ पत्र-पत्रिका प्रदर्शनी में विद्वज्जन

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी और सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने सप्रे संग्रहालय के विस्तारित भवन का लोकार्पण 19 जून, 2010 को किया।

तपोनिष्ठ पं. सुन्दरलाल श्रीधर के सम्मान में भारतीय डाक ने विषेष आवरण जारी किया।

महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष शृंखला में भारतीय डाक ने ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय पर विशेष आवरण जारी किया।

‘जब मल्लाह ने बापू के पाँव पखारे।‘ एक दिसंबर, 1933 को नर्मदा के बरमान घाट (नरसिंहपुर) की ऐतिहासिक घटना का चित्र।

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील ने सप्रे संग्रहालय के संस्थापक श्री विजयदत्त श्रीधर को पद्मश्री अलंकरण से विभूषित किया। (22 मार्च, 2012)

मनोरमा इयर बुक 2019 वर्ष 2018 का साहित्‍य समकालीन हिन्‍दी पत्रकारिता

माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं षोध संस्थान, भोपाल को ‘महर्षि वेदव्यास राष्ट्रीय सम्मान‘

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं थल सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने श्री विजयदत्त श्रीधर का अभिनंदन किया। (नरसिंहपुर, 12 मई, 2012)

‘पहला संपादकीय‘ के लिए ‘भारतेन्दु हरिष्चंद्र पुरस्कार‘

साहित्‍य अकादेमी, नईदिल्‍ली द्वारा प्रकाशित एवं श्री विजयदत्‍त श्रीधर द्वारा संपादित ‘माधवराव सप्रे रचना संचयन’ का विमोचन सप्रे जयंती, 19 जून, 2017 को अकादेमी के अध्‍यक्ष डा. विश्‍वनाथप्रसाद तिवारी की अध्‍यक्षता में पूर्व कुलपति द्वय श्री अच्‍युतानंद मिश्र एवं डा. सच्चिदानंद जोशी ने किया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रियरंजन दासमुंशी ने 28 फरवरी 2008 को भारतीय पत्रकारिता कोश का लोकार्पण किया। साथ में हैं श्री सुरेश पचौरी।

स्मृति वाटिका: पत्रकारिता के पुरखों की याद में 31 जुलाई 2010 को सप्रे संग्रहालय परिसर में 51 पौंधे रोपे गए। पौधा रोपते हुए यशस्वी चित्रकार-लेखक श्री अमृतलाल वेगड़।

श्री विजयदत्त श्रीधर को छत्तीसगढ़ सरकार का ‘माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान‘

2 अक्टूबर 2010 को सप्रे संग्रहालय में मूर्धन्य संपादकों और प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं की चित्रवीथी का लोकार्पण पद्मश्री प्रो. रमेशचंद्र शाह, पद्मश्री मंजूर एहतेशाम तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित श्री राजेश जोशी ने किया।

इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र, नईदिल्‍ली में माधवराव सप्रे ग्रंथ दीर्घा का शुभारंभ

मूर्धन्‍य पर्यावरणविद् श्री अनुपम मिश्र का अभिनंदन

मूर्धन्‍य संपादक संप्रति (उपसभापति राज्‍यसभा) श्री हरिवंश को प्रथम ‘माधवराव सप्रे सम्‍मान’

साहित्‍य मनीषी प्रो. रमेशचन्‍द्र शाह और सप्रे संग्रहालय समिति के अध्‍यक्ष डा. शिवकुमार अवस्‍थी एवं उपाध्‍यक्ष डा. रामाश्रय रत्‍नेश

पूर्व मुख्‍यमंत्री श्री कैलाश जोशी का अभिनंदन

राज्‍यपाल श्री रामनरेश यादव सप्रे संग्रहालय में

--

--

--

--

--

--

--